उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: मुहम्मदाबाद तहसील दिवस पर एडीएम ने सुनी फरियाद, आए 32 मामले



*गाजीपुर*। तहसील सभागार में मुख्य तहसील दिवस का आयोजन एडीएम (वि/रा) दिनेश कुमार की अध्यक्षता आयोजित हुआ। ज्ञात हो की शनिवार को अवकाश होने के कारण तहसील दिवस/संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन नहीं हो सका था। आज सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 32 मामले आए। जिसमें से मात्र 5 का ही निस्तारण हो पाया। जिसमें राजस्व विभाग से कुल 25 मामले, विद्युत विभाग से एक मामला, आपूर्ति विभाग से 3 मामले, वन विभाग से एक मामला, पुलिस प्रशासन से एक , ब्लॉक से संबंधित एक मामले की फरियाद लेकर फरियादी आए लेकिन इनमें से केवल पांच लोगों को ही राहत मिल पाई। शेष अन्य प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों द्वारा संबंधित को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर एसडीएम मुहम्मदाबाद मनोज पाठक, तहसीलदार रामजी, नायब तहसीलदार विपिन चौरसिया, खंड विकास अधिकारी भांवरकोल कमलेश यादव, एसडीओ अमित राय एवं अन्य विभाग के संबंधित अधिकारी, राजस्व निरीक्षक लेखपाल आदि मौजूद रहे।

img 20241104 wa03861148779431696074692

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *