उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: मुहम्मदाबाद ममता सरकार कि बर्खास्त की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने जुलूस  निकाल किया जोरदार प्रदर्शन

img 20240823 wa05682967722231737657949


मोहम्मदाबाद ब्लॉक। सेंट्रल बार एसोसिएशन के सदस्यों ने कोलकाता के डॉक्टर बिटिया की गैंगरेप के बाद की गई हत्या में रेपिस्टों और दोषी व्यक्तियों को फांसी और ममता सरकार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर शुक्रवार को सुबह बार परिसर में बैठक के बाद सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार राय के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने दीवानी न्यायालय से जुलूस निकाल नारेबाजी करते हुए तहसील तिराहा होते हुए  तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी  कार्यालय के समक्ष  जोरदार प्रदर्शन किया।  सभा को संबोधित करते हुए बार के अध्यक्ष आलोक कुमार राय ने कहा कि कोलकाता अस्पताल की डॉक्टर बिटिया कि गैंग रेप के बाद जिस तरीके से निर्मम हत्या की गई फिर आर जी अस्पताल  में टीएमसी के गुंडो द्वारा की गई तोड़ फोड़ और माननीय उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी के बाद ममता सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए परंतु वह ऐसा करने वाली नहीं है पश्चिम बंगाल में कानून व्यवथा ध्वस्त हो चुकी है। हम राष्ट्रपति महोदया यह से मांग करते हैं कि ममता सरकार तो तत्काल बर्खास्त किया जाए और रेपिस्टों की फांसी के लिए केस  की प्रतिदिन सुनवाई हेतु व्यवस्था की जाए। सभा को वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्र प्रकाश राय, अनिल कुमार राय सोनू ने संबोधित किया तत्पश्चात तहसीलदार रामजी को महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित पत्रक सौंपा गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से सेंट्रल बार एसोसिएशन के संयोजक दयाशंकर दूबे धनंजय राय रितेश राय  उपाध्यक्ष गोविंद नारायण सिंह संतोष गुप्ता गोरखनाथ राय राधेश्याम राय आशुतोष राय कृष्ण कुमार राय प्रभाष चंद्र पांडेय प्रदीप कुमार सिंह संजय कुमार राय हर्ष कुमार राय आनंद प्रधान अवध बिहारी यादव प्रेमशंकर राय प्रेम प्रकाश राय  धनंजय राय सचिवअरुण कुमार श्रीवास्तव मुनेंद्र नाथ सिंह उमाशंकर सिंह शेषनाथ तिवारी ओमप्रकाश राय मुन्ना यादव सत्यप्रकाश राय विनय कुमार राय कमला प्रसाद राय विनय कुमार विमल कुमार राय  सहित काफी संख्या मेंअधिवक्ता और वादकारी मौजूद रहे अध्यक्षता दयाशंकर दूबे और संचालन आलोक कुमार राय ने किया  ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *