गाजीपुर। अंतरप्रांतीय गैंग लीडर IS-191 दोष सिद्ध माफिया मुख्तार अंसारी के प्रमुख सहयोगी मिसबाहुद्दीन अंसारी पुत्र स्व0 सलाउद्दीन अंसारी निवासी कस्बा मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर द्वारा मुहल्ला यूसुफपुर गंज कस्बा थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर से अवैध अतिक्रमित भूमि कब्जा मुक्त कराया गया ।
पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध जनपद गाजीपुर में अवैध तरीके से धन, भू-सम्पत्ति व अचल सम्पत्ति अर्जित करने वाले माफियाओ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अंतरप्रान्तीय गैंग 191 दोष सिद्ध माफिया मुख्तार अंसारी का प्रमुख सहयोगी तथा पूर्व में उसका प्रतिनिधि रह चुका मिसबाहुउद्दीन अंसारी पुत्र स्व0 सलाहुद्दीन अंसारी के द्वारा अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के नाम जीविकोपार्जन हेतु आवंटित पोखरा सिंघाड़ा बोने वाली भूमि को अवैध तरीके से अपने बाहुबल पर यूसुफपुर गंज स्थित करीब 5 मण्डा (10 बिस्वा) भूमि अपनी माँ रशीदा खातून के नाम रजिस्ट्री कराकर कब्जा करके F.H.A (फरीदुलहक अंसारी) स्कूल की चहारदीवारी बनाकर व गेट लगाकर जलमग्न भूमि को कब्जा कर लिया गया था जिसे आज दिनांक 17.09.2023 को उप जिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद तथा सर्किल के पुलिस बल के साथ कब्जा मुक्त कराया गया । कब्जा मुक्त करायी गयी भूमि 0.130 हे0 (1300 वर्ग मीटर) भूमि है । इसकी बाजारू कीमत करीब सवा करोड़ रुपये) है ।
Ghazipur News: मुहम्मदाबाद माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी पर चला बुलडोजर, करोड़ो की अवैध कब्जा जमीन हुआ मुक्त
by Rahul Patel
Published on -

For Feedback - feedback@vckhabar.in