उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग
Ghazipur news: मुहम्मदाबाद विद्युत विभाग ने निकाली बकाया वसूली जन जागरण रैली

रिपोर्ट राहुल पटेल
गाजीपुर। बिजली विभाग द्वारा मुहम्मदाबाद क्षेत्र में बकाया वसूली जन जागरण रैली कस्बे के विभिन्न जगह के अंतर्गत निकला। उपखंड अधिकारी अमित राय, जेई चंदन सिंह एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा बकाया वसूली करने के लिए जन जागरण रैली निकाली गई ।यह रैली पावर हाउस मुहम्मदाबाद से प्रारंभ होकर कस्बे के विभिन्न जगहों से होते हुए शहीद पार्क पहुंची। रैली का मुख्य उद्देश्य यह था कि जिन लोगों की विद्युत बकाया राशि है वह अधिक से अधिक कार्यालय पर आकर उसे जमा करें विद्युत बकाया वसूली जन जागरण रैली निकालकर विद्युत विभाग द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि वे अपने बकाया राशि को जमा कर सके । इस जन जागरण रैली के नेतृत्व में जूनियर इंजीनियर विनोद, चंदन, एसडीओ अमित राय भी उपस्थित रहे एवं अन्य सभी विद्युत कर्मचारियों के द्वारा आयोजित हुआ।