उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: मुहम्मदाबाद सेक्सन ड्रेजर मशीन उतरी गंगा में, जल्द चालू होगी रेत की सफाई


*गाजीपुर*। गंगा में जलयान और क्रूज चलाने को लेकर भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने कमर कस ली है। आपको बता दें कि जलमार्ग संख्या एक वाराणसी हल्दिया के बीच में गंगा में कई जगहों पर नदी में पानी की गहराई 3 मीटर से कम हो जाती है जिससे जलयान की आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है। इसी को देखते हुए मुहम्मदाबाद क्षेत्र के गौसपुर के पास सेक्सन ड्रेजर मशीन उतारने के लिए बनाया जा रहा है रास्ता लगभग पूरा हो चुका है। कल देर शाम नदी में इस मशीन को उतारा गया और गंगा की तलहटी में जमे बालू और अन्य गाद को हटाकर जल मार्ग को सुचारू रूप से किया जाएगा। कंपनी से जुड़े  प्रोजेक्ट मैनेजर श्री कृष्णा यादव ने बताया  ने कि ड्रेसिंग मशीन को गंगा में उतार लिया गया है और अन्य इक्विपमेंट जोड़े जा रहे हैं। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही गंगा से रेट को निकाला जाएगा और गाजीपुर से लेकर पटना तक गंगा की सफाई की जाएगी जिससे जलयानों के आवागमन में सुविधा होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *