Ghazipur News: योगीराज में पत्रकार भी सुरक्षित नही,बरेसर थानाध्यक्ष पर लगा गम्भीर आरोप

Published on -

पत्रकार राहुल पटेल

ग़ाज़ीपुर जनपद के बरेसर थाना क्षेत्र बाराचवर के दहेनु गाँव के पत्रकार राजू पांडेय पर गाँव के मनबढ़ ने मजदूरों के मामला को लेकर मनबढ़ों ने पत्रकार राजू पांडेय पर हमला कर दिया जिससे राजू पांडेय बुरी तरह चोटिल हो गए।
राजू पांडेय को प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाराचवर ततपश्चात सदर हॉस्पिटल ग़ाज़ीपुर में कराया गया।
सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि बरेसर थाना अध्यक्ष पर पत्रकार राजु पांडेय ने आरोप लगाया कि मेरा मुकदमा लिखने के बजाए थानाध्यक्ष बडेसर ने मेरे पर ही मुकदमा कर दिया जिससे यह ज्ञात होता है कि थाना अध्यक्ष ने बिना जाँच किये किस आधार पर एकतरफा कार्यवाही की राजू पांडेय ने कहा थाना अगर निष्पक्ष जांच नही करेंगें तो हम पत्रकारों के साथ इस ऐसे दलालो का पर्दाफाश करेंगे।
राजु पांडेय ने बताया कि मैं पोलिस कप्तान ग़ाज़ीपुर से मिलकर आरोपी और थाना अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत किया जिसका उन्होंने भरोसा दिलाया कि आपका मामले का जाँच क्षेत्राधिकारी मोहम्दाबाद करेंगें।
मोहम्मदाबाद क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण को मजदूरों के साथ सारे मामलों से अवगत करा दिया गया है,उन्होंने कहा कि आपके साथ पुरा न्याय किया जाएगा, विवेचना निष्पक्ष की जायेगी।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment