उत्तर प्रदेशक्राइमगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: राजकिशोर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
पांच वांछित हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


गाजीपुर। जिले की स्वाट/सर्विलांस व थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने सदर कोतवाली क्षेत्र के मोतीनगर चट्टी पर तेरह मई को मारपीट कर मृत्यु कारित करने की घटना में शामिल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम ने उन्हें पीजी कालेज चौराहे के पास से रात समय करीब तीन बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से, घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल दो लाठी व एक कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया है। घटना में प्रयुक्त बांस की लाठी अभियुक्त रामायन बिन्द की निशानदेही पर तथा अभियुक्त कृष्णा बिन्द की निशानदेही पर एक कुल्हाडी एवं अभियुक्त अंगद बिन्द की निशानदेही पर बाँस की लाठी बरामद की गयी।
ज्ञातव्य है कि गत 13 मई को ग्राम परमेठ बिन्दपुरवा निवासी दो पक्षों में मारपीट हुई थी जिसमें गम्भीर रुप से घायल राजकिशोर बिन्द पुत्र अन्तु बिन्द की दौराने इलाज मृत्यु हो गयी थी। थाना कोतवाली पर राजकिशोर बिन्द के पत्नी की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर वांछित अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी। इसमें  वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुयी।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया कि हम लोगो से दिनांक 13.05.2024 को शाम लगभग 8.30 बजे मोतीनगर चट्टी (भटौली) पर  राजकिशोर बिन्द व अन्तु बिन्द तथा उनके घरवालो से दुकान से सामान खरीदने तथा पैसे को लेनदेन को लेकर झगडा हुआ। जिसमे हम लोगो द्वारा उन लोगों को लाठी डण्डा व कुल्हाड़ी से मारा गया तो वे लोग घायल हो गये। हमलोग घटना के बाद वहाँ से भाग गये। बाद मे हम लोगो को मालूम हुआ कि राजकिशोर बिन्द की अस्पताल में मृत्यु हो गयी है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों में कृष्णा बिन्द पुत्र शोभित बिन्द उर्फ राधेश्याम बिन्द, अंगद बिन्द पुत्र लालबहादुर बिन्द, गजनी बिन्द उर्फ शैलेश कुमार पुत्र स्व. राजदेव बिन्द, टुनटुन बिन्द उर्फ बुलेन्द्र कुमार पुत्र रामदयाल बिन्द तथा रामायन बिन्द पुत्र शोभित बिन्द उर्फ राधेश्याम बिन्द निवासीगण परमेठ (बिन्द का पुरवा) थाना करण्डा जनपद गाजीपुर रहे।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दीनदयाल पाण्डेय मय टीम तथा प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय टीम  जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *