उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: रिहायशी झोपड़ी में लगी आग, गृहस्थी का सामान जला




सेवराई। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गहमर थाना क्षेत्र के गोडसरा गांव के दलित बस्ती में रविवार की रात अज्ञात कारण से लगी आग में एक व्यक्ति की रिहायशी झोपड़ी जलकर राख हो गई। घटना में पीड़ित परिवार की पूरी गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने निजी संसाधन से घंटों मशक्कत के बाद आग बुझाई।
गोडसरा गांव निवासिनी कालिंदी देवी का परिवार एक रिहायशी मंडई में रहता था। सोमवार की रात खाना खाने के बाद स्वजन सोए हुए थे। रात में लगभग 11 बजे अज्ञात कारणाें से रिहायशी मंडई में आग लग गई। झोपड़ी से धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने शोर मचाया। झोपड़ी में सोए लोग किसी तरह बाहर निकलकर जान बचाई। झोपड़ी में आग लगते ही पूरे बस्ती में हडकंप मच गया। ग्रामीण मौके पर जुट गए और आग पर काबू पाने की कवायद में जुट गए। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया। पीड़ित के अनुसार घर गृहस्थी के सामानों के साथ ही अनाज आदि सबकुछ जल कर खाक हो गया। आग से कपड़े, जेवर, सिलाई मशीन, पंखा, कपड़ा, बर्तन, अनाज समेत सभी सामान जल गए। जीविकोपार्जन का साधन ठेला भी जल गया। प्रधान अब्दुल कलाम ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग दिया। खाद्यान्न व पालीथिन की व्यवस्था कराई। सोमवार की सुबह हलका लेखपाल ने क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील को भेजी।

img 20240603 wa04573556019975273993743

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *