उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: लाखों रुपए की लागत से बना शव दाह स्थल की टीन शेड हुआ क्षतिग्रस्त,लोगो को चिलचिलाती धूप में हो रही  परेशानी

img 20240613 wa06891668612348796595337


सेवराई। स्थानीय तहसील के गहमर पंचमुखी गंगा घाट पर लोगों के अंतिम संस्कार करने के लिए लाखों रुपए की लागत से शव दाह स्थल बनाया गया था। पिछले दिनों आई तेज आंधी तूफान के कारण शव दाह स्थल पर लगाया गया टिन शेड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे लोगों को दाह संस्कार करने के दौरान चिलचिलाती धूप में खड़े होकर इंतजार करना पड़ रहा है। कई बार लोगों ने इसकी शिकायत संबंधित ग्राम प्रधान व उच्च अधिकारियों से की लेकिन अभी तक शव दाह स्थल का टिन शेड मरम्मत न होने के कारण लोगों में आक्रोश बना हुआ है।

गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर सिंह गहमर ने बताया कि शव दाह स्थल के क्षतिग्रस्त हुए टिन शेड की वजह से दाह संस्कार के लिए आए लोगों को धूप में खड़े होकर इंतजार करना पड़ रहा है इसके लिए मेरे द्वारा खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देखे हुए जल्द से जल्द शव दाह स्थल पर टिन शेड मरम्मत कराकर लगवाने की मांग की गई है लेकिन अभी तक इसका कोई असर नहीं हुआ।

बताया कि मां पतित पावनी गंगा के पावन तट पर आसपास सहित बिहार प्रांत के लोग भी दाह संस्कार करने के लिए आते हैं। लोगों में यह मानता है कि गंगा के किनारे शव दाह करने से प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति होती है। ऐसे में दाह संस्कार के लिए आए लोग इस चल चिल्लाती धूप में भी खड़े होकर इंतजार करने को भी विवश हैं। लोगों ने संबंधित उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द टिन शेड मरम्मत करने की मांग की है। इस बाबत खंड विकास अधिकारी भदौरा त्रिवेणी राम ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है जल्दी मरम्मत कार्य कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *