उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग
Ghazipur news: विद्युत का चोरी करने वाले उपभोक्ताओ को सख्त निर्देश जिनका भी संयोजन न हो अपना वैध संयोजन तुरंत करवा ले,अवर अभियंता अनिल राव

मनिहारी/ गाजीपुर:- ख़बर विद्युत उपकेंद्र हंसराजपुर के अवर अभियंता अनिल राव द्वारा ग्राम सभा अड़ीला में विद्युत विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 6 लोगों द्वारा विद्युत मीटर को बाईपास करके विद्युत का प्रयोग करते हुए पाया गया उनके ऊपर नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज करवाई गई। विद्युत का चोरी करने वाले उपभोक्ताओ को सख्त चेताया गया कि जिनका भी संयोजन न हो अपना वैध संयोजन तुरंत करवा ले यह चेकिंग अभियान आगे भी चलता रहेगा ।
साथ ही बिजली के बकायेदारों से अपील की गई कि अपना बिजली का बकाया बिल जमा कर दे अन्यथा विद्युत विच्छेदन एवं RC जैसी अन्य कार्यवाही की जाएगी। चेकिंग टीम में धन्नू भारद्वाज, अशोक यादव, चंद्रमा यादव, आशीष यादव आदि निविदा लाइनस्टाफ मौजूद रहे।