उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंगमनोरंजन

Ghazipur news: वोटर प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में बारा की टीम ने भदौरा बाउंसर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

img 20240509 wa04341540255273492615617



….सीडीओ संतोष कुमार वैश्य ने मतदाता शपथ दिलाकर वोट देने के लिए किया प्रेरित…



सेवराई। तहसील क्षेत्र के उसिया मिनी स्टेडियम में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वोटर प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल रहे। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने विकास खण्ड भदौरा के ग्राम पंचायत बारा और सेवराई के बीच सेमी फाइनल मैच का फीता काटकर एवं खिलाडियों को मतदान जागरूकता  शपथ दिला कर मैच का शुभारंभ किया।
निर्धारित सात ओवर की मैच में बारा ने 81 रन बनाया जबकि सेवराई सात ओवर में 35 रन ही बन सका। जिससे बारा 46 रनों से जीतकर फाइनल में अपना स्थान बना लिया। वही दूसरा सेमीफाइनल का मुकाबला पथरा बनाम चित्रकोनी के बीच खेला गया जिसमें पथरा ने चित्रकोनी को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया। फाइनल मैच का मुकाबला बारा और पथरा के बीच हुआ। जिसमें बारा सात ओवर में 102 रन बनाया। जबकि पथरा सात ओवर में 29 रन ही बना पाया । बारा की टीम ने पथरा को 73 रनो से हराकर बाउंसर भदौरा का ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।

प्रतियोगिता के दौरान ग्रामीणों द्वारा बड़े ही उत्साह से मतदाता जागरूकता लीग मैच का आनंद लिया गया। इस दौरान मतदाता जागरूकता संबंधित उपस्थित ग्रामवासियों एवं खेल मैदान में खिलाडियों को शपथ दिलाया गया। मैच के आयोजन में समस्त विकास खंड के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर अपना अपना योगदान दिया। ऊसिया  मिनी ग्रामीण स्टेडियम पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा क्रिकेट मैच खेलकर लोगो को मतदान के लिए जागरूक किया गया। और साथ ही अपील किया की क्रिकेट मैच के द्वारा मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वोटर प्रीमियर लीग का निर्णय लिया गया। उन्होने सभी से अपील किया कि आगामी एक जून को अपने अपने बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करेगे। यह क्रिकेट मैच 4 मई, 2024 से शुरू होकर 10 मई, 2024 तक समस्त विकास खण्डो में नॉक आउट राउंड चलेगा, जीते हुए खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित भी किया जायेगा। डीडीओ सुभाष चंद्र सरोज ने कमेंट्री के माध्यम से बारा और पथरा के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान वोटरों को अपना बहुमूल्य वोट देने के लिए प्रेरित किया गया।

इस मौके पर संतोष कुमार वैश्य सीडीओ, डीडीओ सुभाष चन्द्र सरोज, एसडीएम संजय यादव, बीडीओ त्रिवेणी राम, युवा कल्याण अधिकारी किशन चन्द, एडीओ आईएसबी जगदीश केशरी, एडीओ पंचायत संजय शर्मा, सचिव विमलेश प्रजापति, कमलकांत सिंह, पवन सिंह, संगीता कुशवाहा, संजना सिंह, जोखन कुशवाहा, मदन मोहन गुप्ता, गंगा सागर,मेहराब खान आदि उपस्थित रहे।

img 20240509 wa04358582352362778896087
img 20240509 wa04368928322249629893622

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *