उत्तर प्रदेशक्राइमगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: संपति के विवाद को लेकर पति ने पत्नी सहित तीन बच्चों को गन्ने की जूस में जहर देकर जान देने की कोशिश,मेडिकल कालेज रेफर



दिलदारनगर :स्थानीय थाना क्षेत्र के जबुरना गांव में सोमवार की सुबह संपति के विवाद को लेकर पति ने पत्नी सहित तीन बच्चों और स्वंय गन्ने के जूस में जहर  मिलाकर पीकर जान देने की कोशिश की।हालत खराब होने पर स्वजन सभी को लेकर निजी अस्पताल ले गए लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने मेडिकल कालेज भेज दिया।जहां दंपति सहित बच्चों का उपचार चल रहा है।सूचना पर गांव पहुंचकर थाना निरीक्षक विजय प्रताप सिंह व तहसीलदार ज़मानियां देवेंद्र यादव पहुंच गए और घटना की जानकारी स्वजन और घटना की जानकारी ग्रामीणों से ली।
जबुरना गांव निवासी बृजेश कुमार सिंह उर्फ सोनू मोनू कुमार सिंह व वीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ टोनु तीन भाई है।जिसमें मोनू दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है।बृजेश व वीरेंद्र घर पर रहते हैं।पिता सरदार कुशवाहा यूपी पुलिस में कुक के पद से सेवानिवृत है और कानपुर में मकान बनाकर रहते है।पिता ने तीनों भाइयों के बीच बरारबर संपति का बंटवारा भी कर दिया है।लेकिन बृजेश व वीरेंद्र के बीच संपति को लेकर हमेशा विवाद होता है।सोनू अपने हिस्से में गन्ने की बुवाई कर उसका जूस बेचता है। घर से कुछ दूरी पर अहाता है जिसमें वीरेंद्र के हिस्से में एक मकान है।बृजेश उसी मकान में दुकान खोलना चाहता है।सोमवार को उसने अपने पिता से जरिये मोबाइल वार्ता कर दुकान खोलने के बारे में वार्ता किया तो उन्होंने आपस में बात करने की बात कही।दुकान खोलने को लेकर बृजेश का उसकी पत्नी शकुंतला से भी कहासुनी हो गई।इसके बाद गुस्साए बृजेश ने पत्नी शकुंतला व पुत्री अंजली(17), शिवानी(5) व पुत्र जिगर(10) को
गन्ने के जूस में जहर मिलाकर पिला दिया और अपने भी पी लिया।इसके बाद सभी को जहर पिलाने की बात बता दी।कुछ देर बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी और उल्टी शुरू होने लगा।इस बात की जानकारी जब स्वजन को हुई तो उन्होंने आनन फानन में सभी को ऑटो से थाना रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए।लेकिन वहां से सभी को मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया जहां सभी का उपचार शुरू हुआ।हालांकि सभी की हालत खतरे से बाहर है।बृजेश ने कहा कि पिता को सबक सिखाने के लिए जहर खाया है।

5 people consumed poison in ghazipur8419763723408213068

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *