उत्तर प्रदेशक्राइमगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news:  सुहवल मामूली नोंकझोंक में मनबढ़ युवकों ने धर्मेंद्र बिंद को दौड़ाकर मारी गोली, वाराणसी रेफर

screenshot 2024 1025 0105199139122283128414926

( गाजीपुर )।  खबर सुहवल थाना क्षेत्र के सरैयां गाँव में गुरूवार की देर शाम को रंजीश को लेकर मनबढ युवकों ने धर्मेंद्र बिंद (22) को दौडाकर गोली मार दिया। गोली लगते ही युवक लहुलुहान होकर गिर पडा।गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़ पडे़। इस घटना से आक्रोशित गांव के लोगों ने राजमार्ग जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।गोली चलने की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हडकंम्प मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को आननफानन में वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया,जहाँ हालत गंम्भीर देख चिकित्सको ने वाराणसी रेफर कर दिया।गोली चलने की सूचना मिलते ही ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अतुल सोनकर,सीओ राधाकृष्ण मय भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये। एसपी ग्रामीण ने आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने के साथ ही आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।इसके बाद जाम समाप्त किया ।घायल युवक की बडी बहन सविता ने बताया उसका छोटा भाई धर्मेंद्र खेत में पानी को लेकर बगल के ही डूहिया गाँव के कुछ युवकों से नोकझोंक हुई थी। इसी नोकझोक बाद मनबढ़ युवको ने उसके भाई को दौडाकर गोली मार दिया। जिससे वह खून से लथपथ होकर गिर पडा़। सविता ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि घटना की सूचना के बाद भी पुलिस काफी देर बाद पहुंची, अगर पुलिस समय से पहुंच गयी रहती तो यह घटना नहीं हो पाती। ग्रामीणों का कहना है कि घटना के बाद युवक कई राउंड हवा में फायर करते हुए मौके से फरार हो गये।घटना और मौके की नजाकत को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।पुलिस आरोपितो की तलाश में उनके घरो पर दबिश दिया, आरोपी घर छोड फरार हो गये है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अतुल सोनकर ने बताया कि गोली से घायल युवक को वाराणसी रेफर कर दिया गया है।मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है

आभार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *