Ghazipur news: सेवराई आकाशीय बिजली गिरने से मवेशी की दर्दनाक मौत

सेवराई।तहसील क्षेत्र के गहमर थाना अंतर्गत मिश्रवलिया गांव के सिवान में आकाशीय बिजली गिरने के कारण एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई। पशुपालक ने घटना की सूचना संबंधित अधिकारियों को देते हुए मुआवजे की मांग की है।
सेवराई तहसील क्षेत्र में आज गुरुवार को तेज गरज चमक के साथ मानसून की शुरुआत हुई इस बीच मिश्रवलिया गांव के सिवान में एक पेड़ पर आकाश पर आकाशीय बिजली गिर गया जिस पेड़ कई हिस्सों में बट गया। वहीं पेड़ के नीचे बंधा एक मवेशी भी बिजली की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पशुपालक मिश्रवलिया गांव निवासीगुड्डू तिवारी पुत्र जगदीश तिवारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को घटना की सूचना दी है। इस बाबत पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आनंद कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है मिश्रवलिया गांव के सिवान में पेड़ से बंधा मवेशी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। मौके पर पशुमित्र को भेजा गया है। आवश्यक जांच उपरांत अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।