उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: सेवराई आपसी भाईचारा हो मजबूत, गुलाम मज़हर खान

img 20240627 wa07198489000979454828497




सेवराई। स्थानीय तहसील क्षेत्र के बशीर खान महिला महाविद्यालय में कमसार के पठान बिरादरी की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमें कमसार के सम्मानित लोगो ने अपने पूर्वज नरहर देव उर्फ नरहर खान को याद किया। कार्यक्रम के आयोजक सामाजिक कार्यकर्ता गुलाम मज़हर खान ने कहाकि आपसी भाईचारे को ध्यान में रखते हुए इस बात पर जोर देना है कि हम सभी कमसार निवासी नरहर खान के वंशज है, जो एक दादा पूरनमल की संतान हैं।

ज्ञात हो कि हमारे उन्ही बाबा की संतान हमारे भाई गंगा पार के बड़े गाँव शेरपुर सेमरा हरिहरपुर सुहवल सहित दर्जनों गाँव में भूमिहार बिरादरी के लोग है। जिनसे हमारा खून का रिश्ता है जो बाबा पूरनमल से सम्बंधित है। जिनके वंशज के साथ मिलकर आपसी प्रेम संस्कृति और अपनी सभ्यता के साथ सदियों से लगाव रहा है। जिसे और अधिक बढ़ावा देने की ज़रूरत है हम सभी आज इसी विषय पर चर्चा करे कि कैसे और अधिक दोनों परिवारों में प्रेम भाईचारा सदभाव बढ़े।

वक्ताओं के क्रम में पूर्व प्रधान जमालुद्दीन खान ने कहाकि हम पूरा प्रयास करते रहे हैं कि उन परिवारों के साथ परिवारिक रिश्ते को मजबूत किया जाए। आज भी दर्जनो परिवार ऐसे है जिनसे हमारा निमंत्रण दुख सुख में शामिल होकर प्रेम को बढ़ावा दिया जाता रहा है। लेकिन अब ज़रूरत है कि नई पीढ़ी भी आगे आये और मिल्लत मोहब्बत को कायम रखे। आज इसकी आवश्यकता है ताकि आने वाली नस्ले यह जान सके कि हमारे लोग अपने पूर्वजों को सँजो के रखे हैं। आपसी समरसता हो या भाईचारा कभी पीछे नही रहे। नरहर देव खान के विरासत को संजोए रखना है।

संचालन कर रहे अहमद शमशाद ने गुलाम मज़हर खान का आभार प्रकट किया। कहाकि आपके द्वारा इतिहासिक आयोजन का शुरुआत हुआ है जो बधाई योग्य है। इस मौके पर गोड़सरा पूर्व प्रमुख कलाम खान, अहमद खान टीटी, खालिद खान, जमालुद्दीन खान, अशफाक खान, फिरोज़ खान, नौशाद खान, तुफैल खान,भोलू खान एनुल खान, हाजी मंजूर खान, फिरोज़ खान, हिसामुद्दीन खान, सरफराज खान, शाहनवाज खान गामा, जमशेद खान, आसिफ खान, नियाज़ खान, कलीम खान, आज़ाद खान, सिराज खान, प्रधान गयासुद्दीन खान, अबुबकर खान बेचन, हसनैन खान, अमजद खान, डॉ मतीन खान, सोनू खान, बाबर खान, नसीम खान, अफसर खान,  यूसुफ खान आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इकबाल खान व संचालन अहमद शमशाद ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *