उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: सेवराई मूसलाधार बारिश से तहसील परिसर हुआ जलमग्न,फरियादियों व अधिवक्ताओं के लिए मुसीबतें


सेवराई। स्थानीय तहसील मुख्यालय पर हुई मूसलाधार बारिश ने जहां किसानों को राहत दी है वही तहसील मुख्यालय में जल भराव होने से फरियादियों व अधिवक्ताओं के लिए मुसीबतें भी खड़ी कर दी है।

तहसील मुख्यालय पर मंगलवार की दोपहर हुई मूसलाधार बारिश की वजह से पूरे तहसील में पानी भर गया जिससे अधिवक्ताओं एवं फरियादियों कोभारी परेशानियों एवं मुश्किलों का सामना करना पड़ा वही तहसील में आने जाने वाले सभी रास्तों पर करीब घुटने पर पानी भर गया था। अलीबताओं ने बताया कि तहसील परिसर से जल निकासी की व्यवस्था समुचित नहीं है जिस वजह से बारिश का पानी इकट्ठा होकर पूरी तहसील परिसर में फैल गया है। जैसे तहसील कर्मचारी एवं अधिवक्ताओं सहित फरियादियों को काफी मुसीबैटन झेलनी पड़ रही है। बताया कि अगर जल्दी इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में स्थिति और भी बद से बदतर होगी।
इस बार बहुत एसडीएम सेवराई संजय यादव ने बताया कि बारिश की वजह से थोड़ा बहुत पानी इकट्ठा हुआ होगा।जलभराव जैसी कोई स्थिति नहीं है।

img 20240806 wa06992826523579486728526

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *