उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: सेवराई विशालकाय नीम का पेड़ भरभरा कर गिरा, दो वाहन क्षतिग्रस्त,कोई हताहत नहीं




सेवराई। तहसील अन्तर्गत दिलदारनगर थाना क्षेत्र के रक्सहा गांव में आज गुरुवार को करीब 150 साल पुराना नीम का विशालकाय पेड़ भरभरा कर गिर गया। घटना में पास में खड़े दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए वाहन स्वामियों ने किसी तरह पेड़ को कटवा लकर वाहन को बाहर निकाला, पेड़ वाहन पर गिरने के कारण वाहन स्वामियों को हजारो रुपये की क्षति हुई है।
जानकारी अनुसार रक्सहा गांव के अधवार मुहल्ला में करीब 150 साल पुराना एक निम का विशालकाय पेड़ था, जिसके नीचे एजाज खान पुत्र असलम खान ने अपनी कार एवं हसनैन खान ने अपनी ट्रैक्टर खड़ी की हुई थी। आज अचानक निम का पेड़ भरभरा कर गिर गया। घटना में दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। यह संयोग रहा कि घटना के वक़्त कोई व्यक्ति वहाँ नही था नही तो किसी बड़ी दुर्घटना से गुरेज नही किया जा सकता था। शोर शराबा के चलते वहा लोगो की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। वाहन स्वामियों ने किसी तरह पेड़ को कटवाकर अपने वाहन को बाहर निकाला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *