उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: ,सेवराई विश्व योग दिवस के मौके पर विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में योग शिविर का हुआ आयोजन

img 20240621 wa0722334751908471095076

सेवराई। विश्व योग दिवस के मौके पर आज शुक्रवार को सेवराई तहसील क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें योग शिक्षकों गुरुओं के द्वारा योग की विभिन्न विधाओं के बारे में जानकारी देते हुए योग कराया गया।

विकासखंड भदौरा में खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें योग शिक्षक के द्वारा अनुलोम विलोम प्राणायाम सूर्य नमस्कार आदि योग कराए गए। इस दौरान एडियो पंचायत संजय शर्मा, एडियो आईएसबी जगदीश केसरी, ग्राम विकास अधिकारी संगीता कुशवाहा, संजना सिंह, विमलेश प्रजापति, मदन मोहन गुप्ता, ईश्वर चंद्र राय, ब्लॉक मिशन प्रबंधक निधि उपाध्याय, नितेश कुमार आदि सहित ब्लॉक के अन्य अधिकारी कर्मचारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

स्वर्गीय चंद्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्नाकोत्तर महाविद्यालय रामपुर कनवा सेवराई पर आयोजित हुए योग शिविर में योग प्रशिक्षक राजेश यादव के द्वारा योग कराया गया। योग प्रशिक्षक राजेश यादव ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग ही एक ऐसी विधा है जिससे हम न सिर्फ स्वयं को स्वस्थ रख सकते हैं बल्कि विभिन्न प्रकार के रोगों से भी बचाव संभव है। हमें नियमित तौर पर मात्र आधा घंटा योग अवश्य करना चाहिए।

इस दौरान धनंजय कुमार, मनोज पासवान, जितेंद्र कुमार, सूर्य प्रकाश बिट्टू, सुनील कुमार यादव, लवली गुप्ता, माया गुप्ता, अंजनी, विकास आदि लोग मौजूद हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *