उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली,प्रधानाध्यापक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


नगसर।  स्थानीय क्षेत्र के गोहदा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के  छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने बुधवार को शैक्षणिक सत्र तीसरे दिन स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। जिसमें प्रधानाध्यापक शुशील कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कूल चलो  जागरूकता रैली विद्यालय परिसर से होकर  गांव के विभिन्न मार्गों ,गली मुहल्ले से होते हुए पुन: विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई, इस दौरान रैली में शामिल छात्र-छात्राएं एक भी बच्चा छुटा, शिक्षा का अधिकार टुटा,आधी रोटी खाएंगे फिर भी स्कूल जाएंगे आदि नारे लगा रहे थे। इस दौरान प्रधानाध्यापक शुशील कुमार वर्मा ने अभिभावकों को अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालय में कराने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सहायक अध्यापक आलोक कुमार, शिक्षामित्र शीला तिवारी,आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा देवी, सहायिका सुनीता देवी और विद्यालय की रसोईया शांति देवी , मीरा देवी आदि मौजूद रहे।

img 20240703 wa0551596011646875439017

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *