उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंगराजनीतिशिक्षा

Ghazipur news: स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए छात्रों ने की बैठक

रिपोर्ट राहुल पटेल

img 20241024 wa09078165096808546793801


गाजीपुर: आज स्नातक विधान परिषद् निर्वाचन हेतु जनपद के प्रमुख महाविद्यालय पीजी कॉलेज व स्वामी सहजानंद तथा हिन्दू पीजी कॉलेज के समस्त छात्र नेताओं ने पूर्व महामंत्री दीपक राय कि अध्यक्षता में गीतांजलि पैलेस शास्त्री नगर में बैठक आहुत कि गयी जिसमें स्नातक विधानपरिषद प्रत्याशी के रूप में छात्रनेता व अधिवक्ता  शशिराय शामिल हुए तथा उन्हें सर्वसम्मति से सभी ने समर्थन देने का एलान किया तथा विशेष रूप से वाराणसी खण्ड में चुनाव हेतु अधिक से अधिक संख्या में गाजीपुर के मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में अंकित कराये जाने और शशिराय के समर्थन में उनके चुनाव क्षेत्र में भरपूर चुनाव-प्रचार के साथ सहयोग की रणनीति बनाई गई। बैठक में शामिल वरिष्ठ छात्र नेता अंकित राय, संदीप राय, विवेक राय, शशांक उपाध्याय, मनीष चौधरी, सुधांशु तिवारी,अविनिश राय, पुष्कर सिंह, हिमांशु राय, ऋषभ राय, पुनित राय, शैलेश यादव, विकास यादव,निलेश बिंद,आकाश चौधरी सहित सैकड़ों छात्र नेता गण् मौजूद थे। कार्यक्रम के आयोजक व संचालक स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक राय थे।

img 20241024 wa08033605397258459698971

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *