उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: स्व०चन्द्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में टैबलेट का किया गया वितरण


सेवराई।तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्व०चन्द्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय रामपुर कनवा सेवराई में एमए,एमएससी तथा एमएससी कृषि के 272 पंजीकृत छात्र/छात्राओं में से 91 छात्र/छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया।

टैबलेट  वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सेवराई तहसील के नायब तहसीलदार राजेश्वर तिवारी एवं नायब तहसीलदार सेवराई पंकज कुमार को महाविद्यालय परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार पंकज सिंह व राजेश्वर तिवारी ने छात्र/छात्राओं को टैबलेट देते हुए कहा कि टैबलेट का उपयोग हम अपने मनोरंजन के लिए ना करें बल्कि शिक्षा के स्तर बढ़ने के लिए इस तकनीक का उपयोग करते हुए देश के विकास में योगदान दें।सरकार की मंशा है की नई पीढ़ी को पूर्ण रूप से डिजिटल किया जा सके।

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अरविंद दुबे ने कहा कि आज के युग में टैबलेट वितरण के माध्यम से विद्यार्थियों के ज्ञान में तकनीक मिलेगी।
इस अवसर पर कार्यालय प्रभारी सूर्य प्रकाश”बिट्टू”, डॉ०कृष्ण मोहन पाण्डेय,ध्रुव सिंह,विनोद ओझा,भूपेंद्र सिंह,शशांक कुमार राय,गोपाल तिवारी, अभिमन्यु सिंह,विनीत कुमार, मु०परवेज,जितेन्द्र कुमार,सुनील यादव,राधेश्याम यादव,रजनीश सिंह,सूरज सिंह एवं अन्य शैक्षणिक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

img 20240830 wa05923049141375499926255

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *