Ghazipur news: स्व0 चंद्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय में योगाभ्यास का किया गया आयोजन

सेवराई। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्व0 चंद्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय रामपुर कनवा सेवराई गाजीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना तथा एनसीसी के तत्वावधान में महाविद्यालय में सुबह 7 बजे योगाभ्यास का आयोजन किया गया।
योग प्रशिक्षक राजेश कुमार यादव ने योगाभ्यास कराया विशेष कर भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, उद्गीत एवं विविध आसन ताड़ासन, वृक्षासन, सूर्य नमस्कार आदि इस कार्यक्रम में उपस्थित छात्र/छात्राओं के साथ महाविद्यालय के कार्मिकों ने भी योगाभ्यास किया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अरविन्द कुमार दूबे व कार्यालय प्रभारी सूर्य प्रकाश बिट्टू ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस वर्ष योग की थीम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बच्चों को योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने हेतु एक बार पुनः संकल्प कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी, डॉ०कृष्ण मोहन पाण्डेय, डॉ०हेमंत शुक्ला, डॉ०शशांक राय, मु०परवेज, जितेन्द्र कुमार,सुनिल यादव,विंध्य पाण्डेय, प्रमोद तिवारी,मनोज पासवान, विंध्य पाण्डेय, प्रमोद तिवारी,आदि उपस्थित रहे।
