Ghazipur News: हत्यारोपी मां और बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Updated on -


गाजीपुर। सैदपुर थाना इलाके जगदीशपुर में 11 अक्टूबर को आजमगढ़ के रहने वाले प्रमोद राम की हत्या का पुलिस ने आज खुलासा किया है । हत्या में शामिल मां और दो बेटों को गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि मृतक प्रमोद का एक महिला से संबंध था और महिला के बेटों ने मृतक प्रमोद को आपत्ति जनक हालत में मां के साथ देख लिया था। जिसके बाद उसे मौत के घटा उतार दिया और शव को भट्ठे के पास फेंक दिया गया था ।
इस मामले का खुलासा एसपी ओमवीर सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेसकांफ्रेन्स कर किया । इस दौरान एसपी ने बताया कि 11 अक्टूबर को सैदपुर थाना इलाके के एक भट्ठे पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव मिला था । मृतक आजमगढ़ का रहने वाला था। मामले में मृतक के परिजनों ने भट्ठा संचालक समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था । जब पुलिस द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तो दर्ज और घटना स्थल का कोई तालमेल नहीं मिल रहा था। फिर इस घटना की गहनता से जांच की गई तो पता चला कि मृतक प्रमोद राम का एक महिला से संबंध था और रात में मृतक प्रमोद को अपनी मां के साथ आपत्तिजनक हालत में बेटों ने देख लिया था । जिसके बाद उसकी पीट कर हत्या कर दी गई और शव को भट्ठे पर फेंक दिया गया था । घटना के संबंध में पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने घटना की बात भी स्वीकार की है ।
फिलहाल पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में विधिक कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेजा जा रहा है । पकड़े गए आरोपियों में .मुन्ना राम पुत्र स्व0 बबलू राम, रानी उर्फ गोविन्द राम उर्फ बच्ची पुत्र स्व0 बबलू राम और माया देवी पत्नी स्व0 बबलू राम निवासी जगदीशपुर , थाना सैदपुर के रहने वाले है ।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in