उत्तर प्रदेशगाजीपुर

Ghazipur News: अरे! गजब प्रधान जी को सीडीओ का नाम नहीं पता कैसे करेंगे गांव का विकास

गाजीपुर


अरे! प्रधान जी को सीडीओ का नाम नहीं पता


ग्राम प्रधान ने जेई को खर्चा देने का लगाया आरोप


गाजीपुर। जमानिया विकास खंड अंतर्गत बूढ़ाडीह ग्राम सभा के ग्राम प्रधान को जिले के सीडीओ का नाम भी नहीं पता है तो आप सभी भी इन प्रधान जी को सोच सकते हैं।
दरअसल जमानियां विकास खंड अंतर्गत बूढ़ाडीह गांव में मीडिया की टीम ने ग्राम सभा की पड़ताल किया।
ग्राम सभा में पानी निकासी न होने के कारण गली-गली में पानी लग जाता है जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में समस्या होती है। ग्रामीणों ने बताया कि पानी निकासी न होने के कारण बरसात के दिनो मे गली-गली में पानी लग जाता है।
ग्राम प्रधान रिषिकेश सिंह यादव से मीडिया की टीम ने अधिकारियों का नाम पूछा तो ग्राम प्रधान ने जिले के सीडीओ का नाम नहीं बता पाया। ग्राम प्रधान से हेडपंप रिबोर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ज़बाब में फंसते हुए नजर आये।

ग्राम प्रधान ने जेई को खर्चा देने का लगाया आरोप —-


ग्राम प्रधान ने बताया कि जेई को कुछ ख़र्चा दे दिया जाता है आगे उस जेई का नाम भी खबर में लिखा जायेगा।वर्तमान समय में जेई जमानियां ब्लाक में तैनात है। इस संबंध में मीडिया टीम ने जेई का पक्ष रखना चाहा तो जेई मीडिया टीम का फोन- पे नंबर मांगने लगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *