Ghazipur news: करंडा विवाहिता की संदिग्ध मौत से सनसनी, छानबीन में जुटी पुलिस

Published on -



गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र तुलापट्टी दलित बस्ती में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि शहर कोतवाली के बक्सूपुर गांव निवासी काजल (21) का विवाह एक वर्ष पूर्व तुलापट्टी दलित बस्ती निवासी सुजीत राम के साथ हुई थी। अचानक परिजनों के शोर मचाने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे तो विवाहिता बिस्तर पर मृत पड़ी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने आई और घटना की जानकारी मायके पक्ष के लोगों को दी। विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को मॉर्च्यूरी हाउस भेजकर सुरक्षित रखवा दिया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पटेल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई होगी

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in