गाजीपुर। सिर में पीछे से लगी चोट के कारण रामा बिंद की मौत हुई थी। मालूम हो कि रविवार को रामा बिंद का शव खेत में पाया गया था। परिजनों ने हत्या कर शव को खेत में फेंक देने की आशंका जाहिर करते हुए अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वही मामले को लेकर पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। मालूम हो कि करंडा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव निवासी रामा बिंद (64) शनिवार को खेत में बुवाई के लिए बीज लेने घर से दीनापुर गया था। बताया जा रहा है कि दीनापुर से शाम छः बजे बीज लेकर साइकिल से घर को वापस चला। शाम साढ़े सात बजे के आस-पास से उसका मोबाइल बंद आने लगा। अगले दिन रविवार को सुबह उसकी साइकिल दीनापुर से तुलसीपुर वाले रास्ते पर गिरी मिली। थोड़ी ही दूर पर रामा बिंद का शव खेत में पाया गया था। शव देखने से लग रहा था कि मृतक के गले को उसी के गमछे से कसा गया था। सिर के पीछे गहरी चोट के निशान थे। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि किसी ने हत्या के बाद शव को धान के खेत में फेंक दिया होगा और साइकिल को वहां से कुछ दूर ले जाकर मार्ग पर फेंक दिया। मृतक झाड़फूंक के साथ-साथ पशुओं के इलाज का काम भी करता था। खेत में शव मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और थोड़ी ही देर में वहां ग्रामीणों की भीड़ के साथ-साथ भारी पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो पुत्र शंभु व सुफेर है, पत्नी का नाम सिमरिखी देवी है। पुलिस ने पुत्र शंभु बिंद की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रामा बिंद झाड़फूंक का काम करते थे। गांव के कुछ युवकों ने झाड़फूंक को लेकर दो -तीन बार मारपीट करने के साथ जानलेवा हमला किया था। थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र पटेल ने बताया तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सिर में पीछे से लगी चोट की वजह से रामा बिंद की मौत हुई थी। उन्होंने बताया कि कुछ संदिग्धों को उठाकर पूछताछ भी की जा रही है।