गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के परमेठ गांव में एक विवाहिता की फांसी के फंदे पर लटकते हुए मौत हो गई।
मृतका के मायके वालों ने दहेज हत्या के मामले में मृतका के सास ससुर पति सहित भाई के विरूद्ध थाने में शिकायत दर्ज करायी थी।
तहरीर के आधार पर स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कर आरोपियो की तालाश पुलिस सरगर्मी से कर रही थी।जिसका खुलासा स्थानीय थाना पुलिस ने किया है। पुलिस ने मृतका के पति, ससुर व सास को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के परमेठ बिंदुपुरवा निवासी राहुल कुमार पुत्र बसावन बिंद, बसावन बिंद पुत्र स्व. रामललक्षण बिंद व चिंता देवी पत्नी बसावन बिंद को घर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर रही।
नंदगंज थाना क्षेत्र के धरवां निवासी तेतरी बिंद (20 वर्ष ) की शादी परमेठ निवासी राहुल बिंद के साथ आखिरी नवम्बर में हुई थी। मंगलवार को शाम को ग्रामीणों को पता चला था कि राहुल की पत्नी की मौत हो गई है इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी थी।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक राजेश कुमार गिरि चौकी इंचार्ज खिजिरपुर, थाना करंडा, महिला कांस्टेबल राधा बिंद, हेड कांस्टेबल गिरिजाशंकर पटेल, कांस्टेबल विनय कुमार शामिल रहे।