Ghazipur News : खेत से घर वापस आ रहे किसान की सर्प डंस से मौत,घटना से फैली सनसनी

Published on -

Ghazipur News । खेत में काम कर रात में वापस आ रहे किसान को सर्प ने डंसा हुई मौत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा।

मिली जानकारी के मुताबिक बिरनो थाना क्षेत्र के भवरहां ( पांडयपुर) गांव निवासी जयप्रकाश यादव पुत्र श्री रामजन्म यादव उम्र लगभग 45 वर्ष बुधवार की देर रात अपने खेत से काम करके घर वापस आ रहे थे तभी अचानक रास्ते में सांप ने डस लिया शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उनको लेकर मऊ स्थित फातिमा हॉस्पिटल ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने घर का इकलौता कमाऊं था इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया इस मौके सुचना पाकर मौके पर पहुंचे विरनो थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Ghazipur news, ghazipur samachar ghazipur today

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in