उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: गहमर बिजली के करंट से बालक की मौत



सेवराई। तहसील क्षेत्र के गहमर गांव में बिजली के पंखे में उतरे करेंट से बालक की मौत हो गयी। जानकारी अनुसार स्थानीय गांव के टीकाराय मुहल्ले के दलित बस्ती में शनिवार की सुबह लगभग 9:30 बजे 12 वर्षीय बालक प्रिंस पुत्र स्व. प्रमोद राम जैसे ही पंखे को चालू करने गया, पंखे में उतर रहे करंट की जद आ गया। किसी तरह बच्चे को उठा कर लोग डॉक्टर के पास ले गये, तब तक उसकी मौत हो गयी थी। जैसे ही परिजनों को उसके मौत का पता लगा महिलाएं दहाड़ मारकर रोने लगीं। बता दें कि प्रिंस गहमर पट्टी टीकाराय में अपने नाना महेंद्र राम के यहां रहता था। वह मूल रूप से पहसा, ग़ाज़ीपुर का रहने वाला था। अपने पिता की मृत्यु के बाद से वह ननिहाल में ही रहता था। प्रिंस की मां मनीषा देवी लुधियाना में प्राइवेट नौकरी करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *