गाजीपुर

Ghazipur News : गाजीपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन ठग गिरफ्तार

Ghazipur news । पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 03.08.2023 को ठगी करने वाले गिरोह जो अपने आपको सचिवालय का सचिव अथवा किसी बहुत बड़े मन्त्री का निजी सचिव बताकर मंत्री कोटे से नौकरी दिलाने के नाम पर भोले भाले लोगों को अपने झांसे में फँसाकर रेलवे व स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के बहाने ठगी कर कूटरचित तरीके से ज्वाइनिंग लेटर देकर मोटी रकम वसूलने वाले 03 अभियुक्तो को थाना जंगीपुर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।

e74accc9 b48a 4d7e 8e85 ffb82f9ba645

इस गिरोह द्वारा अब तक करीब आधा दर्जन लोगो को ठगी का शिकार बनाकर करीब 25 लाख रूपया नौकरी के नाम पर लेने की बात प्रकाश में आयी है जो कि अभियुक्ता मीता तिवारी के भारतीय स्टेट बैंक के खाता संख्या 41895093795, तथा इक्लिटास माइक्रो फाईनेंस के खाता संख्या 100012136878 में जमा हुई है जिनको नियमानुसार फ्रीज कराकर अन्य बैंक खातों की जानकारी भी की जा रही है, पीड़ित व्यक्तियों की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 123/2023 धारा 406/419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर थाना जंगीपुर पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्यावाही की जा रही है ।

नाम व पता अभियुक्तगणः-

1.मीता तिवारी पत्नी अंकुश तिवारी

2.अंकुश तिवारी पुत्र ओमप्रश तिवारी निवासीगण वार्ड नं0 12 सिमगा मन्दिर गली थाना सिमगा जिला बलौदा बाजार छत्तीसगढ़

अन्य पता – कृष्णनगर वार्ड नं0 24 मैहर थाना सिटी कोतवाली जनपद सतना (म0प्र0)

अन्य पता – छोटा चाका नैनी रेलवे स्टेशन के पास थाना नैनी जनपद प्रयागराज

अन्य पता – मदीना मस्जिद के पास भातीपुरा जनपद महोबा

3.कमलकान्त सिद्धार्थ पुत्र संजय सिद्धार्थ निवासी धर्माडीह थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर

बरामदगीः

1. 03 अदद फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, रेलवे विभाग ईस्टर्न रेलवे डीआरएम आँफिस सिआलदा

2. 01 अदद ,कार्यालय महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ उ0प्र0 से निर्गत फर्जी कूटरचित संविदा से स्थायीकरण का पत्र

3. 01 अदद रेलवे विभाग में नौकरी हेतु पीड़ित का भरा हुआ आवेदन पत्र

4. 03 अदद एन्ड्राएड मोबाइल

Related Articles