उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंगस्वास्थ्य

Ghazipur news: दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर कर्मचारी परिवाद शिविर सह स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन



सेवराई।(गाजीपुर ) दिलदारनगर स्थानीय स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक महोदय के निर्देशानुसार कार्मिक विभाग, चिकित्सा विभाग और एकाउंट विभाग द्वारा संयुक्त रूप से “कर्मचारी परिवाद शिविर सह स्वास्थ्य जांच शिविर” का आयोजन किया गया।

स्टेशन प्रबंधक एन ए ख़ान एवं मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक दिलीप कुमार व एकलव्य कुमार ज्योति के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों को स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया।

इस शिविर में बक्सर स्वास्थ्य केंद्र के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हरिओम पाण्डेय एवं उनकी टीम ने कर्मचारियों को गहन स्वास्थ्य जांच किया एवं नियमित रूप से स्वास्थ्य की जांच के साथ बीपी, सुगर जांच कराने का सलाह दिया साथ ही सभी को ओ आर एस खोल का वितरण भी कराया।

इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को परिवादों को निपटारा के लिए नोट किया गया।स्थानीय स्टेशन के करीब चालीस से पचास कर्मचारियों को स्वास्थ्य जांच कराया गया। कर्मचारियों में ख़ुशी का वातावरण है और उन लोगों को कहना है कि इस तरह का शिविर लगाने से हमलोग को लाभ होता है इसके लिए मंडल रेल प्रबंधक महोदय दानापुर को धन्यवाद दिया।

img 20240520 wa0686175268643634785912

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *