गाजीपुर। विद्यालय मैनेजर को अपने ही विद्यालय की अवयस्क बालिका से छेड़खानी करना मंहगा पड़ गया पीड़िता के दादा की तहरीर पर पुलिस ने विद्यालय मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना दिलदारनगर क्षेत्र के सनबीम स्कूल रक्सहाँ दिलदारनगर में हुई थी। वहां पढ़ रही किशोरी के साथ छेड़खानी के आरोप में थाना दिलदारनगर पुलिस द्वारा डालिम्स सनबीम स्कूल रक्सहाँ दिलदारनगर के मैनेजर को छेड़खानी के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
बताया गया कि थाना दिलदारनगर को पीड़िता के दादा द्वारा तहरीरी सूचना दी गयी कि उनकी पोती डालिम्स सनबीम स्कूल रक्सहाँ दिलदारनगर में कक्षा 7 की छात्रा है। मंगलवार दिनाँक 10 सितम्बर को स्कूल के मैनेजर साकिब खान पुत्र सब्बीर खान द्वारा मेरी पोती को अपने केबिन में बुलाकर मोबाइल नं. माँगते हुए छेड़खानी की गयी।
इस पर थाना दिलदारनगर द्वारा धारा 75 बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी।