Ghazipur News: नंदगंज थाना क्षेत्र के धरवा गैस गोदाम के पास हाई-वे पर हुआ बड़ा हादसा, मौके पर दो की मौत

Published on -



गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के धरवा गैस गोदाम के समीप शाम करीब चार बजे गाजीपुर से वाराणसी जा रही बस के चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए , जिसमे दो युवकों की मौत हो गई है ।
जबकि तीसरे युवक की हालत गम्भीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया है, बताया जा रहा है कि ये तीनों एक ही बाइक पर सवार थे और अनियंत्रित रफ्तार के चलते बस की चपेट में आ गए ।
चश्मदीदों के अनुसार महराजगंज निवासी तीन युवक जिसमे राहुल बिंद 22, गोविंदा बिंद 23 और पारस बिंद 23 एक ही बाइक से नंदगज बाजार में सोहराब बाबा के यहाँ दर्शन करने आये थे ।
दर्शन कर के वापस घर जा रहे थे कि धरवा गैस गोदाम के समीप एक पिकप को ओवर टेक करने में गाजीपुर से वाराणसी जा रही यात्री बस के नीचे आ गए, जिससे बाइक सवार तीनो युवक बस के चपेट में आ गए ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया जा रहा है कि राहुल की मौके पर मौत हो गयी थी और आसपास के लोगों ने दोनो घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया ।
जहाँ अस्पताल ले जाते समय गोविंदा की भी मौत हो गयी जबकि राहुल को स्थानीय नंदगंज पीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है बताया जा रहा है कि उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई थी।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in