नगसर। स्थानीय क्षेत्र के गोहदा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने शुक्रवार को स्कूल चलो अभियान के तहत जल संरक्षण जागरूकता रैली निकाली। जिसमें प्रधानाध्यापक शुशील कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जल संरक्षण यह जागरूकता रैली विद्यालय परिसर से होकर विभिन्न मार्गों ,गली मुहल्ले से होते हुए पुन: विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई, इस दौरान रैली में शामिल छात्र-छात्राएं जल संरक्षण का करो प्रयास जल ही है जीवन का आस , जल संरक्षण है मेरा सपना ताकि खुशहाल रहे भारत अपना आदि नारे लगा रहे थे। इस दौरान प्रधानाध्यापक शुशील कुमार वर्मा अभिभावकों को अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालय में कराने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सहायक अध्यापक आलोक कुमार, शिक्षामित्र शीला तिवारी,आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा देवी, सहायिका सुनीता देवी और विद्यालय की रसोईया शांति देवी और मीरा देवी आदि मौजूद रहे।