उत्तर प्रदेशगाजीपुर
Ghazipur News: पुलिस लाइन में डीएम, एसपी और एमएलसी ने किया योगाभ्यास
पुलिस लाइन में मनाया गया योग दिवस
ग़ाज़ीपुर। नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस “हर आंगन योग” के अवसर पर जिले में जगह जगह योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में पुलिस लाइन में योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद एमएलसी, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा योग प्रशिक्षकों की देखरेख में योगाभ्यास किया गया। योगाभ्यास में सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण, विभिन्न संस्थाओं के लोग तथा बच्चे शामिल थें। अंत में योगाभ्यास से होने वाले लाभों के बारे में सभी को बताया गया।