गाजीपुर। बिरनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का परिसर अब चारागाह बन गया है परिसर में स्थानीय ग्रामीण अपने मवेशियों को खुला छोड़ देते हैं जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में लगाए गए पौधों को पशु नष्ट कर देते हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चारों तरफ चारदीवारी नहीं होने के कारण परिसर में बकरी कुत्ते और पशु खुलेआम घूमते रहते हैं यह समस्या सिर्फ गंदगी का ही नहीं बल्कि पूर्व में पर्यावरण दिवस पर लगाए गए सैकडो पौधों पर भी साफ दिखाई देता है जिन पौधों को लगाकर खूबसूरत फोटो के साथ एक अच्छे कार्य की संरचना की गई थी अब वह कमर तोड़ते हुए दिखाई दे रही है इलाज कराने के लिए आए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक मरीज ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गंदगी का भरमार है यहा जो आवारा पशु परिसर में घूमते रहते हैं उनमें से बदबू आती है जिससे एक नई बीमारी का खतरा बना रहता है लेकिन स्वास्थ्य महमका है कि इस पूरे मामले पर गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है जहां पूर्व में अभी सपा विधायक डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर औचक निरीक्षण किया था जिसमें 39 कर्मचारियों में से मात्र 14 कर्मचारी ही उपस्थित पाए गए थे इसके बाद ऐसा लगा जैसे अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कुछ बदलाव दिखाई देगा लेकिन अब जहां कर्मचारी मौजूदा हालात में अपने कार्यों में परिवर्तन लाते हुए दिखाई दे रहे हैं वही आवारा पशुओं के कारण लोग स्वास्थ्य केंद्र में जाने से हिचकने लगे हैं डर है कहीं एक बड़ी बीमारी ना छू जाए इतना ही नहीं न्यू पीएचसी बोगना का भी यही हाल है यहां पर चहारदीवारी नहीं होने के कारण समस्याएं तो आ ही रही है खेलकूद के लिए आने वाले बच्चों से पीएचसी के शीशे भी धीरे-धीरे टूट चुके हैं सौच की भी व्यवस्था भी ना के बराबर है इस संबंध में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिक्षक सी पी मिश्रा से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में मैंने उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया है अगर चहारदीवारी का कार्य हो जाता तो सारी समस्याएं दूर हो सकती है और रही बात न्यू पीएचसी बोगना की तो वहां पर पशु मेला हाई पैड और न्यू पीएससी बोगना की जमीन पर अवैध रूप से दबंगों ने कब्जा जमा लिया है जिसको लेकर मेरे द्वारा पूर्व में तत्कालीन एसडीएम को लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई गई थी।