उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: भांवरकोल मच्छटी चौकी प्रभारी ने जरूरत मंद लोगों को बांटी मिठाई, खुशी से खिल उठा चेहरे

img 20241031 wa06771112028195447957385

रिपोर्ट राहुल पटेल

गाजीपुर। जिसके मन मे कुछ कर गुजरने की हिम्मत हो तो उसके जज्बे को लोग सलाम जरूर करने लगते  है। इसका उदाहरण आज देखने को मिला भांवरकोल मच्छटी चौकी प्रभारी ओमवीर सिंह ने अपने चौकी क्षेत्र के गरीब बच्चों को अपनी पुलिस टीम के साथ मिठाईयां बांट कर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओं सहित बधाई दि। चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ कुडेसर, पखनपुरा, आदि गांवों में भ्रमण कर गरीब बच्चों को मिठाई देने के साथी कुशलक्षेम भी पूछा। ओमवीर सिंह ने कहा कि दीपावली का त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिलजुल कर शांतिपूर्वक मनाएं। उन्होंने अपील किया है कि किसी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस का सहयोग अवश्य लें। इस मौके पर हेड कांस्टेबल वंश नारायण सिंह, कांस्टेबल रोहित यादव, राहुल पाल विवेक कुमार शिवहरे  आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे

20241031 1254331949891521665612920

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *