गाजीपुर। भांवरकोल क्षेत्र में शहादत दिवस के मौके पर क्रांतिकारियों के गांव शेरपुर शान से लहराया तिरंगा स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर शहीदी स्मारक पर पहुंचकर आज शहीदों को पुष्पांजलि के बाद श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद स्मारक शेरपुर कला पर अमर शहीद के पुत्र पूर्व विधायक अवधेश राय शास्त्री ने तिरंगा फहराया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। इस मौके पूर्व विधायक अवधेश राय शास्त्री ने कहा कि अमर शहीदों की शहादत आने वाली पीढ़ियों को देश प्रति नैतिकता एवं देश की स्मिता पर मर मिटने का संदेश देती रहेगी। शहीद हमारे अमूल्य धरोहर है।उनकी कुर्बानी कभी ब्यर्थ नहीं जाएगी। ऐसे में आज अमर शहीदों के सपनों का भारत बनाने में देशवासियों को शपथ लेनी होगी। स्कूली बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ अष्ट शहीद अमर रहे नारों से देश भक्ति का माहौल बना। इस अवसर पर चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर के छात्रों ने शहीद स्मारक शेरपुर कला में भाग लिया।और शहीदो को नमन कर श्रदांजलि अर्पित किया एवं देशभक्ति गीतों से सबका मन मोह लिया। वही पशुपतिनाथ राय इंटर कालेज के छात्रों ने मुहम्मदाबाद शहीद पार्क में पहुचकर शहीदो को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति किया।इस मौके पर शहीद डा0शिवपूजन राय के पौत्र अजय राय ,दिनेश राय, चौधरी,स्वदेश राय मनीष राय, बाला जी राय,अनूप यादव , जयशंकर राय सहित सभी स्कूलों के अध्यापक एवं बच्चे शामिल रहे। इसी क्रम में शेरपुर खुर्द स्थित शहीद स्मारक पर डॉक्टर सत्यानंद राय ने तिरंगा फहराया।इस मौके पर डा0 सत्यानंद राय ने अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि भारत माता को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए जिन शहीदों ने अपनी शहादत दी।जो आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा प्रेरणाश्रोत रहेगी।