गाजीपुर। मर्चेंट नेवी की फर्जी परीक्षा संचालन का भण्डाफोड़ करते हुए पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र के एक विद्यालय से गैंग के चार संलिप्त लोगों सहित अन्य कई लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
क्राइम ब्रांच तथा सदर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई शहर के अल्टरनेट पब्लिक स्कूल गोरा बाजार में की। संयुक्त पुलिस टीम ने फर्जी परिक्षा संचालन में लिप्त गैंग के चार लोगों सहित अन्य कई लोगों को मौके से अपनी गिरफ्त में ले लिया। अचानक हुई पुलिस की इस कार्रवाई से विद्यालय में हड़कंप मच गया। पुलिस अपने तरीके से मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि फर्जी मर्चेंट नेवी की परीक्षा होने की सूचना प्राप्त हुई थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए संयुक्त पुलिस टीम ने जब अल्टरनेट पब्लिक स्कूल गोरा बाजार पर छापा मारा तो वहां कई संदिग्धों की मौजूदगी मिली। पुलिस उन सबको हिरासत में लिया और पूछताछ में फर्जी परीक्षा के संकेत पाये गये हैं। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है और आशा कर रही है कि शीघ्र ही मामले का खुलासा हो जाएगा।