ब्यूरो रिपोर्ट
गाजीपुर। मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के शाहगंज उर्फ मीरगंज में दोपहर 12:30 बजे के करीब बलिया से गाजीपुर की तरफ जा रही मेमू ट्रेन से कटकर एक युवती की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शाहगंज उर्फ मीरगंज निवासी अर्चना बिन्द पुत्री शिवदान बिन्द उम्र 21 खेत से धान का बोझ ढो रही थी। रेलवे लाइन पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रेन से कटने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। उप निरीक्षक मैयाद्दीन ने बताया कि ट्रेन से कटने की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी