Ghazipur news: मौसम के अचानक बदले मिजाज से किसानों के  मंसूबों पर पानी फिरा

Published on -

रिपोर्ट बरमेश्वर राय




भांवरकोल। पिछले दो दिनों से आसमान में छाए बादलों के बीच बुधवार की सुबह मौसम के अचानक बदले मिजाज से तेज हवा के साथ रूक कर हो रही बर्षा से क्षेत्र के  किसानों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। मार्च महीने में मौसम का मिजाज देख किसानों के पेसानी पर बल पड़ गया है। क्षेत्र के अग्रणी किसानों देवेन्द्र प्रताप सिंह, राजेश उपाध्याय,दिवाकर राय,शेख अब्दुल्लाह आदि किसानों ने बताया कि बर्षा से किसानों की सालभर की कमाई पर बर्षा ने ग्रहण लगा दिया है। किसानों ने बताया कि क्षेत्र के करईल इलाके में काफी बड़े पैमाने पर बोई गई कैश  क्रॉप मसूर,चना सहित दलहनी एवं तेलहनी फसलों को काफी नुकसानदायक साबित होगा। क्योंकि मंसूर,चना आदि फसलें पककर पुरी तरह से तैयार है। जिनकी कटाई भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में बर्षा से इन फसलों के कजरी रोग से सड़ने से पुरी फसल चौपट हो जाने से किसानों की कमर टुट जाएगी। वहीं सरसों एवं तेलहनी फसलें भी तैयार हैं जिनके चौपट होने से काफी नुकसानदायक साबित होगा। वहीं दूसरी तरफ पछैती गेहूं को छोड़कर समय पर बोई गई  तैयार गेंहू  की फसल के तेज हवा से फसल गिरने से इसका उत्पादन पर बितरित असर से पड़ने से काफी छति उठानी पड़ेगा। जिससे किसानों के माथे पर बल पड़ गया है।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in