Ghazipur news: रेवतीपुर छठ के दौरान बड़ा हादसा दो किशोर की डूबने से मौत

Published on -



*गाजीपुर*। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नगदिलपुर गांव में सुबह छठ के दरमियान एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह छठ में गंगा के किनारे कच्चे घाट पर नहाते समय सर्वजीत चौधरी उम्र 17 वर्ष पुत्र शैलेश चौधरी व अरुण चौधरी उम्र 14 वर्ष पुत्र हरिकेश चौधरी निवासीगण नगदिलपुर उर्फ दुल्लापुर थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर की डूबने से मृत्यु हो गयी है। शवो को कब्जे में लेकर तहरीर प्राप्त कर विधिक कार्यवाही करते हुए शवो का पंचायतनामा भर कर PM हेतु भेजा जा रहा है।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in