रिपोर्ट बरमेश्वर राय
भांवरकोल। लोकसभा चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों का दौरा किया । इस दौरान उन्होंने गंगा घाटों से आने जाने वाले लोगों के बाबत स्थानीय मल्लाहों एवं ग्रामीणों से जानकारी ली । उन्होंने मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष को थाना सीमा से शराब तस्करी एवं पशुतस्करी पर पुरी तरह रोक लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने थाना सीमा में गंगा नदी सहित अन्य रास्तों पर बाहरी बदमाशों के प़वेश रोक पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी गंगा घाटों पर पुलिस की तैनाती का निर्देश दिया।इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अतर सिंह, थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।