गाजीपुर
नवागत थाना प्रभारी ने ग्राम प्रधानों के साथ किया बैठक
गाजीपुर। नवागत थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय ने रविवार को शादियाबाद थाना परिसर में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने में सहयोग की अपील किया। गांव में अवैध रूप से होने वाले कामों की पुलिस को जानकारी देकर सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान व समाज में जिम्मेदार लोगों के सहयोग के बिना अपराध पर अंकुश लगाना संभव नहीं है। क्षेत्र में छोटी से छोटी समस्याओं से आप लोग अवगत कराये। थाना प्रभारी ने ग्राम प्रधानों से चर्चा करते हुए कहा कि आप के क्षेत्र में गैरकानूनी तरीके से होने वाले कार्यों की सूचना तत्काल देकर पुलिस का सहयोग करें। जिससे अन पर अंकुश लगाया जा सके।
आपको बताते चलें कि पिछले वर्ष थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय ने जब नंदगंज थाना की कमान संभाले थे तब उसी थाना क्षेत्र में ढे़लवा ग्राम सभा में अवैध शराब बनाने वाले पर काफी सख्ती बरते थे और उस पूरी तरह अवैध शराब पर रोक लगा है। आज भी उस गांव के ग्राम प्रधान कमलेश कुमार बिंद सहित तमाम ग्रामीण एसओ की प्रशंसा करते हैं।