गाजीपुर। बीते कुछ दिनों से सैदपुर क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों के बीच अपराधियों की सुराग में लगी पुलिस को मंगलवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। सैदपुर पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर, उनके पास से लगभग 3 लाख कीमत का चोरी का माल बरामद किया।
बता दें कि बीते कुछ दिनों से सैदपुर क्षेत्र में चोरी की कई ऐसी घटनाएं हुई, जिसमें चोरों ने नगदी के साथ कूलर, वाशिंग मशीन, जनरेटर आदि भारी सामान चोरी कर लिया था। इसके संबंध में मुकदमा लिखकर सैदपुर पुलिस बीते कुछ दिनों से चोरों की तलाश में थी। इसी के क्रम में मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक मैजिक चार पहिया वाहन पर सामानों के साथ तीन अभियुक्तों को रोका, तो वाहन के रुकते ही वह भागने लगे। जिन्हें पुलिस कर्मियों ने दौड़ा कर पकड़ लिया।
पकड़े जाने पर युवक नहीं दे पाए वाहन पर लदे सामानों का ब्यौरा-
जब वाहन की तलाशी ली गई, तो उसमें मिनी होंडा जेनरेटर, कूलर, वाशिंग मशीन, बैटरी, इन्वर्टर, पंपसेट की पुलिया और शाफ्टिंग आदि लदा मिला। पूछे जाने पर पकड़े गये तीनों युवक सामानों का सही ब्यौरा नहीं दे पाए। जिसके बाद पुलिस वाहन समेत तीनों युवकों को सैदपुर थाने ले आई। जहां कड़ाई से पूछताछ के बाद उन्होंने चोरी के समान को बेचे जाने के लिए, आज वाहन से लेकर जाने की बात बताई। इसपर पुलिस ने वाहन और उसपर लदे सामानों को जप्त कर, तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया।
चोरी के सामान संग पकड़े गए आरोपियों की पहचान-
पूछताछ में पकड़े गए युवकों की पहचान स्थानीय थाना के डहरा कला गांव निवासी रियाज खान (22), मिठाई उर्फ कौशल (22), शुभम बिन्द (19) के रूप में हुई। अपराध के संबंध में तीनों के खिलाफ सैदपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर, उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से न्यायालय के निर्देश पर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
युवकों के पास से बरामद चोरी का सामान-
तीनों आरोपियों के पास से पुलिस को पांच चोरी के मुकदमों से संबंधित सामान बरामद हुआ। जिसमें 2 इनवर्टर, 3 बैटरी, 1 वाशिंग मशीन, 1 जनरेटर, 2 प्लास्टिक की कूलर, 2 लोहे की पुल्ली, 1 लोहे की साफ्टीन, दो मल्टीमीडिया मोबाईल हैण्डसेट व 16250 रूपये नगद बरामद हुआ ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
चोरी के आरोपियों को माल सहित गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक कौशलेश शर्मा, रविन्द्र सिंह सिरोही, सन्तोष कुमार यादव, कांस्टेबल रोहित कुमार, मंजय बिंद , संजय यादव, प्रभाकर मिश्रा, चन्द्रप्रकाश, ओमप्रकाश यादव शामिल रहे।
Ghazipur news: सैदपुर तीन शातिर चोर गिरफ्तार, तीन लाख की चोरी का माल बरामद
by Rahul Patel
Published on -
For Feedback - feedback@vckhabar.in