गाजीपुर- आज विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के आह्वान पर अनिवार्य बॉयोमेट्रिक उपस्थिति के विरोध में काली पट्टी बाँधकर 16 अगस्त 2023 को प्रातःकाल/पूर्वाह्न पाली में कार्य करते पी.जी. कॉलेज, गाज़ीपुर के आचार्यगण. इं. बी.सी. झा, डॉ. लवजी सिंह, डॉ. मंजीत सिंह, डॉ. राकेश वर्मा और डॉ. अनुज कुमार मिश्र ने डॉ. जे.के. राव,संयुक्त मंत्री, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ एवं मा. उपाध्यक्ष, पी.जी. कॉलेज शिक्षक संघ के साथ काली पट्टी बाँधकर आंदोलन के प्रथम चरण का आरंभ किया अपराह्न के , प्रारंभ तक महाविद्यालय के सभी शिक्षक बाँह पर काली पट्टी बाँधकर कार्य करते दिखे।
-मनोज कुमार सिंह
महामंत्री
महाविद्यालय शिक्षक संघ
पी.जी. कॉलेज,गाज़ीपुर।