Ghazipur News: महाविद्यालय शिक्षक संघ,पी.जी. कॉलेज के कार्यकारिणी की दूसरी बैठक हुई सम्पन्न

Published on -

गाजीपुर। महाविद्यालय शिक्षक संघ कार्यकारिणी की द्वितीय बैठक दिनाँक 19 अगस्त 2023 को समय पूर्वाह्न 11.30, मनोविज्ञान विभाग में सम्पन्न हुई।
विदित हो कि नई कार्यकारिणी नवम्बर 2022 में मतदान द्वारा चुनी गई थी।अध्यक्ष डॉ. राम दुलारे, उपाध्यक्ष डॉ. जे.के. राव, महामंत्री मनोज कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री डॉ. धर्मेंद्र, कोषाध्यक्ष डॉ. नीतीश भारद्वाज और आय-व्यय निरीक्षक डॉ. गोपाल यादव चुने गए थे। कार्यकारिणी की प्रथम बैठक 5 दिसंबर 2022 को महामंत्री द्वारा बुलाई गई थी।

सभी शिक्षकों से निवेदन है कि विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के आंदोलन में भागीदारी के क्रम में 22 अगस्त 2023 को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय पर धरना और ज्ञापन हेतु उपस्थित होना है।उपस्थिति स्वयं एवं सामूहिक प्रयासों और संसाधनों से सुनिश्चित करना है, इस निमित्त कोई औपचारिक शुल्क या आर्थिक सहयोग नहीं लिया जाना है।

द्वितीय बैठक में साधारण/आम सभा की बैठक अति शीघ्र बुलाने का निर्णय लिया गया।शिक्षकों से जुड़ी महत्त्वपूर्ण और चिन्हित समस्याओं पर माँग-पत्र तैयार करके महाविद्यालय प्रशासन को सौंपा जाएगा।

मनोज कुमार सिंह
महामंत्री
महाविद्यालय शिक्षक संघ

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in