Ghazipur news: 302 को 304 में एफआईआर दर्ज करने वाले को मिली सादात थाने की कमान

Published on -

गाजीपुर। मारपीट के एक मामले में पीड़ित की सुनवाई नहीं करने के साथ ही आरोपियों को बचाने के आरोप में सादात एसओ संतोष कुमार राय को पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने निलंबित कर दिया है। कौशलेंद्र प्रताप सिंह को सादात थाना की कमान सौंपी गई। एसपी ने यह कार्रवाई सीओ के रिपोर्ट के आधार पर किया है। बताया जा रहा है कि बीते रविवार को सादात थाना क्षेत्र के छपरा गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी।
पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने आई थी। इसके बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया था। अन्य तथ्यों को लेकर सीओ सैदपुर अनिल कुमार के रिपोर्ट पर एसपी ने निलंबित कर दिया।

302 को 304 में एफआईआर दर्ज करने पर चर्चा में आये थे एसओ कौशलेंद्र प्रताप सिंह –

एसओ कौशलेंद्र प्रताप सिंह गलत धारा में केस दर्ज करने को लेकर चर्चा में आये थे। एसओ कौशलेंद्र प्रताप सिंह करंडा थाना की कमान संभाल रहे थे तभी जुलाई माह 2022 में थाना क्षेत्र में जमुआंव गांव में एक शिक्षक की हत्या कर दी जाती है। इस मामले में पीड़ित ने करंडा थाना पर एफआईआर दर्ज कराया था। जिसमे धारा 302 की जगह 304 की एफआईआर दर्ज की गई थी।
जिसको लेकर मृतक शिक्षक अमितेश दूबे का शव एसपी आवास के बाहर रखकर विरोध जताया था। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने किसी तरह मामला शांत कराया। एफआईआर की धारा में परिवर्तन और तीन सदस्यीय पैनल के माध्यम से जांच कराने का आश्वासन दिया गया था। जांचोपरांत तत्कालीन पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने तत्कालीन थानाध्यक्ष करंडा कौशलेंद्र प्रताप सिंह को लाईन हाजिर कर दिया था।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment