Ghazipur news : पुलिस ने बाइक चोर गैंग के 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के कब्जे से चोरी की 9 बाइक और 2 बाइकों के पुर्जे बरामद किये है। पुलिस टीम ने गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ीपुर चौराहे से बाइक चोर गैंग के बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये बदमाश शादी कार्यक्रमों से गाड़ियां चोरी करते थे,और गाड़ियों को फर्जी कागजात के दम पर बेच देते थे।बदमाश चोरी की गाड़ियों को काट कर उनके पुर्जे भी बेच देते थे। पुलिस गैंग के बाकी नेटवर्क की तलाश कर रही है।