उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: 55 वर्षीय अधेड़ का सड़ा गला मिला शव,फैली सनसनी,पुलिस जुटी शिनाख्त में

img 20240622 wa06858282752326102597093



दिलदारनगर । देवल दिलदारनगर  रोड पर धनाड़ी गांव के पास सड़क किनारे गड्ढे में शनिवार की शाम झाड़ झंखाड़ में 55 वर्षीय अधेड़ का सड़ा गला शव मिलने से सनसनी फैल गई।सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई।मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।शव सड़ जाने से दुर्गंध भी उठ रहा था।कयास लगाया जा रहा था कि किसी ने हत्या कर शव को सड़क किनारे तो फेंक नहीं दिया है।शव देख यह प्रतीत हो रहा था कि एक सप्ताह पूर्व का है।पुलिस शव को ग्रामीणों के सहयोग से झाड़ी बाहर निकलवाई।थाना निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि युवक काला पैंट पहने हुए है।ऊपरी भाग पर कोई कपड़ा नहीं था।जंगली जानवर शव को नोच लिए थे।शव सड़ गया था। शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *